मध्य प्रदेश रायसेन जिला उधापुरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रामपुर की प्रिया प्रजापति बालिका गुमसुदा हुई है जिसकी जानकारी उनके परिवार की नागरिकों द्वारा हमें दी गई है बालिका प्रजापति की उम्र 15 साल बताई जा रही है। जिसको भी नजर आए थाना उदयपुरा देवरी में सूचना दे। परिवार की नागरिक परेशान बालिका प्रजापति गुमशुदा होने पर नजर आए तो सूचना जरूर दें पुलिस थाना में।