शेरपुर गांव मे 16 अगस्त की रात्रि में नरेंद्र पाटीदार के खेत मे अज्ञात बदमाशों द्वारा विद्युत लाइन 11 केव्ही कंण्डक्टर के तार करीब 700 फीट चोरी कर ले गए थे,विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर विनोद ,राजू ओर गोपाल तीनों निवासी सादलपुरा पिपलोदा को गिरफ्तार किया,इनके कब्जे से चोरी हुआ तार 700 फीट,तार काटने की मशीन व घटना में घटना मे प्रयुक्त एक पिकअप वाहन जप्त की।