बोकारो जिले के सेक्टर-12 D में गोलीकांड की जांच करने रविवार को बोकारो सिटी DSP आलोक रंजन पहुचे।जहाँ उन्होंने सेक्टर डी के चारो ओर में सीसीटीवी कैमरे की खोज कर रहे।ताकि गोली फायरिंग करने वाले कि खोज की जा सकें।समय लगभग ढाई बजे बताया गया कि सिटी डीएसपी सेक्टर 12 डी में रह रहे निवासी लोगो से पूछताछ की।तथा हर छोटी बड़ी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।