बारुण पुलिस ने शराबबंदी के बावजूद कार्रवाई करते हुए 70 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर मुंशी बिगहा के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी में 234 पीस टनाका देशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपित सोनू कुमार और गौतम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।