जैसीनगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर 3:30 से अचानक मौसम बदला और तेज गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। लगभग 2 घंटे यह बारिश हुई जिससे जैसीनगर -मसुरहाई मार्ग के बीच पड़ने वाले पुल- पुलियों के ऊपर पानी आ गया और यह मार्ग बंद हो गया। शाम करीब 6:45 बजे यह मार्ग खुल पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार ढकरई और तोड़ा गांव में पुलियों के ऊपर पानी आ गया था।