बाली के बेड़ा में शनिवार सुबह 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय बच्चा जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा मोरी बेड़ा स्टेशन के पास शनिवार सुबह हुआ। बेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी तेजसिंह जोधा ने बताया कि रघुनाथपुरा निवासी छगन कुमार (13) पुत्र मांगीलाल भील की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।