सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पर अंतरिम आदेश देते हुए वक्फ बाय यूजर संपत्ति पर जिला कलेक्टर के अधिकार को रोक दिया और 5 वर्ष तक इस्लाम पालन की शर्त हटाई। आमया संगठन ने इसे राहत बताते हुए संवैधानिक पीठ में सुनवाई की मांग की। बैठक में हटिया विधायक नवीन जयसवाल पर मुस्लिमों को घुसपैठिया कहने का आरोप लगाकर उनकी सदस्यता रद्द करने व कार्रवाई की मांग की।