श्रद्धांजलि देने के उपरांत तेजस्वी यादव ने वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी छती हुई है! हरिनंदन यादव का कार्य यहां के लिए यादगार है और लालू प्रसाद यादव हरिनंदन यादव को मूछ वाला कहकर बुलाया करते थे! स्वर्गीय हरि नंदन यादव का उनके और उनके पार्टी से काफी लंबा रिश्ता रहा है और राजद परिवार उनके साथ है।