मां मनसा जी की नौ दिनी पूजा अर्चना प्रखंड के कुटुंब सुकरी निवासी विश्वकर्मा जी के यहां कुटुंब सुकरी में कई वर्षों से परंपरागत रूप से मां मनसा की पूजा-अर्चना की जाती आ रही है। इस पूजा में कई पीढ़ियाँ मिलकर शामिल होती हैं। शुरुआत में तस्वीरों को रखकर नौ दिन तक भजन-कीर्तन और श्रद्धापूर्वक पूजा की जाती थी।