निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर वादिनी के कान के कुंडल चोरी कर ले जाने की तहरीर के आधार पर अभियुक्त निवासी लालकुआं को चोरी किए गए एक जोड़ी पीली धातु कान के कुंडल के साथ स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से गिरफ्तार किया गया है।