पाकुड़ सदर समेत सभी प्रखंडो में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत जिलेभर के 150 PVTG लाभुकों का एक साथ गृह प्रवेश कराया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डांगापाड़ा गांव में लाभुक बमना पहाड़िया को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने फीता काटकर व नारियल फोड़कर नवनिर्मित घर का उद्घाटन किया। सोमवार 4बजे तक पाकुङ सदर समेत 6 प्रखंड मे कार्य-क्रम हुई ।