गुरूवार को शाम 4 बजे तरुण कुमार कश्यप निवासी GH 12अम्बाडी कॉलोनी डाकपत्थर ने थाना विकासनगर आकर सूचना दी कि मेरा मोबाईल फोन मेहूवाला विकासनगर क्षेत्र में कहीं खो गया है, जिसकी मैंने काफी तलाश की पर नहीं मिल रहा है । प्रार्थना पत्र के आधार थाने पर मोबाइल खोने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रैसिंग हेतु लगाया गया।