रायपुर पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को शनिवार को दोपहर एक (1:00) बजे झालावाड़ कोर्ट में पेश किया। रायपुर एसएचओ बन्नालाल ने बताया कि शुक्रवार को बोरबन्द सोंध्यान मार्ग से अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार बोरबन्द सोंध्यान निवासी राजकुमार बैरागी को शनिवार को झालावाड़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।