पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट स्थित जनता क्लिनिक के समीप का है। मिली जानकारी के मुताबिक सूत की मंडी के रहने वाले अनुपम शर्मा अपनी स्कूटी से जनता क्लिनिक किसी काम से गए थे। वह स्कूटी खड़ी करके अंदर चले गए। जब वापस लौटे तो देखा। वहां पर उनकी स्कूटी नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।