पानीपत में बरसत रोड पर पिछले 36 साल से न्याय के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे किसान को आखिरकार न्याय मिल गया।कोर्ट के आदेश पर PWD विभाग द्वारा शुक्रवार को किसान को कब्जा दिलाया गया।किसान जहां खुश है वहीं अन्य किसानों में भी उम्मीद जगी है।और उनका कहना है कि वह भी अब न्यायालय का रुख करेंगे।अन्य किसानों ने कहा है कि वह भी लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है