मीरापुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 68 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।पकड़े गए आरोपी रमेश पुत्र रूपचंद पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, दिल्ली और देहरादून समेत अन्य जगहों पर सप्लाई करता था।