श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आड़सर में गैस चूल्हे का बटन चालू रह जाने से निकलने वाली गैस से आग लग है और व्यक्ति झुलस गया। छोटी सी लापरवाही से जान पर बन आती है। गुरूवार को कस्बे के एक मंदिर की रसोई में दूध गर्म करने के बाद गैस चूल्हे का बटन चालू रह गया। वहीं एक कर्मचारी रसोई में आया और गैस चालू करने के लिए लाइटर चलाया। पहले से चालू बटन से निकली गैस भभक कर जल उठी और