गुना कोतवाली थाना के महावीर पुरा वार्ड 22 में सुने मकान में चोरी हो गई। 27 अगस्त को फरियादी भारत राठौड़ ने बताया, परिवार यात्रा पर गया था। 26 अगस्त रात को फोन पर चोरी की सूचना मिली। 27 अगस्त सुबह आकर देखा तो ताले टूटे मिले सामान बिखरा मिला। सोने चांदी के जेवर नगदी सहित ₹3 लाख के लगभग चोरी फिलहाल बताई गई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।