रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के राजीव नगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया विधायक उमेश पटेल मौके पर पहुंचे और शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया। परिजनों व स्थानीय लोगों ने उनकी संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की।