देवघर से रामपुरहाट जाने वाली ट्रेन के चपेट में आने से गुरुवार 6 बजे सिमरिया गांव के युवक सूरज रमानी ट्रेन के चपेट में आ गया।इस घटना में सूरज रमानी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।गांव के लोगों की लगी भीड़।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल के लिए हुई रवाना।बताया जाता है कि युवक कान में हेडफोन लगा रखा था जिसके चलते आवाज ट्रेन की सुन नहीं पाया।