महुली थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह के भाई प्रदीप सिंह किसी कार्य से खलीलाबाद शहर में बुलेट से आए थे।वापस घर जाते समय मंगलवार की सायं 5:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के चकदहीं के पास बुलेट और अपाची की टक्कर में प्रदीप सिंह की मौत हो गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो कर बुरा हाल।