हनुमानगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आपातकालीन परिस्थितियों में आम नागरिकों को जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर की जानकारी दी जा रही है। जिले में विभिन्न जगहों पर बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिनमें नागरिकों को बाढ़ आपदा प्रबंधन में लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जा रही है।