बबेरू तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी पारस पुत्र मैयादीन ,राकेश पुत्र देवी दयाल,श्रीकांत पुत्र रमेश वर्मा, दिलीप पुत्र रामकरन वर्मा के द्वारा आज बुधवार की दोपहर 2 बजे बबेरू तहसील पहुंचकर तहसीलदार हेमराज सिंह बोनल को ज्ञापन देकर बताया कि बारिश होने के कारण हम लोगो के 4 से 5 मकान गिर गए हैं j जिससे मुआवजा दिलाया जाए या फिर सरकारी आवास की व्यवस्था कराई जाए।