मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना बजार में शुक्रवार कि शाम करीब छ बजे पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने फीता काटकर इंद्र पूजा मेला का उद्घाटन किया। मौके पर उन्हें पाग दोपता व माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। यंहा वर्षो से भव्य रूप से धूमधाम के साथ इंद्र पूजा किया जा रहा है।