सोमवार दोपहर 2 बजे बालूमाथ स्थित स्टेट बैंक के निचले परिसर से डेढ़ लाख रुपए से भरी एक थैली को उच्चके ले उड़े। उक्त घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के केरी ग्राम निवासी प्रयाग साव के साथ घटी है जो थाना क्षेत्र के मुरपा लैंपस के प्रबंधक सह सचिव के पद पर कार्यरत हैं l जो सोमवार की दोपहर बालूमाथ सेंट्रल बैंक की शाखा से पैसा निकालकर RTGS कराने के लिए स्टेट बैंक गए थे l