शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर क्षेत्र के गांव ताहरपुर असकरन निवासी राजेश सिंह की भैंस अचानक गहरे कुंए में जा गिरी।घंटों तक रेस्क्यू करते हुए जेसीबी से किसी तरह से घायल अवस्था में भैंस को बाहर निकाला गया।पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया गया।