भोजडीह गांव में गुरुवार सुबह 8 बजे सांप के काटने से 14 वर्षीय सोनी कुमारी की मौत हो गई। मृतका कारु मांझी उर्फ पंडित जी की पुत्री थी। परिजनों ने बताया कि सोनी घर पर काम कर रही थी, तभी अचानक विषैले सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने ले गए।