साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फैजपुर बरबीघा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे, पुलिस ने एक कब्रिस्तान से मोहम्मद यूनुस का शव निकाला, जिसे तीन दिन पहले ही दफनाया गया था।यह कार्रवाई मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के बाद की गई। पत्नी का दावा है कि उनके पति की हत्या की गई थी। जिसके बाद परिवार ने चुपचाप शव को दफना दिया।