बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव में छुटुलाल महतो व उनकी बूढ़ी मां बेदनी महतो के घरों के ताले को तोड़कर सोमवार को अज्ञात लोगों ने 5 लाख नकद राशि की चोरी कर ली है। 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को तीन अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है।