टाटीझरिया प्रखंड के डहरभंगा पंचायत अंतर्गत हटवे निवासी एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग सजूल टुडू (27 वर्ष) देश के झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उडीसा राज्य में साइकिल से भ्रमण कर 160 दिनों के बाद रविवार को अपने घर हटवे पहुंचे। घर लौटने पर स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।