नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव में सोमवार को सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची सना खातून की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनाजोड़ी के पास सड़क पार कर रही थी, तभी चिप्स लदा तेज रफ्तार हाईवा (रजिस्ट्रेशन संख्या BR03GC 2319) ने उसे रौंद दिया। मृतका की पहचान सोनाजोड़ी निवासी रियाज अंसारी की पुत्री सना खातून (7) के रूप में हुई है।