सर्किट हाउस कर्मचारी से मारपीट और जातिसूचक गालियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने घड़ी चौक पर मंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन किया। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से उनकी मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की है, वहीं पीड़ित कर्मचारी ने इस घटना की शिकायत थाना जगदलपुर में दर्ज कराई है।