कामडारा प्रखंड क्षेत्र के रामतोलया पंचायत के अंतर्गत कुली टंगराटोली पथ,रामतोलया महुवाटोली पथ और जामटोली चितापड़ी कच्ची पथ की हालत काफी खराब हो चुकी थी।बारिश होते ही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।जिसे देखकर पूर्व उपमुखिया सामुएल तोपनो और ग्राम सभा अध्यक्ष निरल होरो के नेतृत्व पर सभी ग्रामीणो ने संयुक्त रुप से श्रमदान से कच्ची पथ को दुरुस्त किया।