मुरैना के जल का नगरा गांव में दलित धर्मेंद्र कोरी का घर खेत में बना है, घर के सामने का सरकारी रास्ता गांव के दबंगों ने तार फेंसिंग कर कब्जा लिया।कई बार तहसीलदार, कलेक्टर और एसपी से शिकायत के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई तो धर्मेंद्र ने पहले एसपी कार्यालय और अब जिला पंचायत पर लाउडस्पीकर से रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई। किसी ने वीडियो शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया।