पटना के दीघा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में शनिवार की दोपहर एक बजे dsp मो० मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।