शाजापुर। शुक्रवार देर रात 11 बजे छोटा चौक पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर सीरत तकरीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उलेमाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन एवं उनके आदर्श चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन, भाईचारे और इंसानियत की राह दिखाई है, इसलिए हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए।