राजाखेड़ा में पार्वती नदी में उफान से रपट हुई जलमग्न,प्रशासन एक तरफ बेरिकेटिंग लगा कर पुलिस बल को किया तैनात, नादोली-गनहैदी पंचायत का कटा सम्पर्क राजाखेड़ा-:राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। राजाखेड़ा क्षेत्र से गुजर रही पार्वती (उतंगन) नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है, ऐसे में नदी की रपटें पूरी