प्रयागराज में बाढ़ का खतरा कम होने के बजाय अब फिर बढ़ता जा रहा है। 4 दिन पहले तक जलस्तर में कमी हो रही थी लेकिन चंबल व अन्य नदियों में पानी ज्यादा आने की वजह से इसका असर प्रयागराज के गंगा और यमुना में दिखाई देना लगा है।प्रयागराज में डेंजर लेवल 84.734 मीटर है। गंगा का जलस्तर 83.38 मीटर पहुंच चुका था। यानी गंगा डेंजर लेवल से महज 1.35 मीटर पहुंच चुका है।