कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजरिया के मजरा दूगो निवासी शकील उर्फ भूरे (45) पुत्र जमील का अपने पड़ोसी रहीश, मनऊ और भद्दर आदि से जमीनी विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद के चलते मंगलवार रात को शकील और रहीश समेत अन्य से विवाद हुआ। विवाद के दौरान सभी ने शकील की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए।