Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सैदपुर: महुरसा में मां की आंखों के सामने जलते चूल्हे में गिरी अबोध बच्ची, इलाज में लापरवाही ने ले ली जान

Saidpur, Ghazipur | Sep 1, 2025
सादात थाना-क्षेत्र के महुरसा गाँव में चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान वहीं खेल रही 3 वर्षीया मासूम बच्ची रूही पुत्री राजकुमार जलती आग में गिरकर बुरी तरह झुलस गई। सोमवार को अपराह्न लगभग 3 बजे सैदपुर सीएचसी में उसकी हृदयविदारक मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों में भारी कोहराम मच गया। बाद में रोते-बिलखते परिजन शव लेकर घर चले गए।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us