ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप सड़क मार्ग पर मंगलवार को केमिकल बिछाया गया है। ताकि सड़क से दलदल को सुखाकर सड़क पक्का किया जा सके।ऐसे मे मंगलवार रात ट्रैफिक को रोका गया था। बुधवार सुबह 7:30 बजे आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है। जहाँ वाहनों की निगुलसरी से लेकर चौरा बैरियर से बधाल की और वाहनों का लम्बा जाम लगा हुआ है। जिसकी बहाली हेतू प्रशासन प्रयासरत है।