सूरजगढ़ पुलिस ने काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार व उसके साथी पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि 15 जुलाई 2025 को काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार व उसके साथी पर हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था।