कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के शासकीय प्राथमिक शाला परसाभांठा के प्रधान पाठक चंद्रपाल पैकरा के संबंध में शिकायत मिली थी कि वह अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते हैं जब हमारी न्यूज़ टीम शिकायत की जांच करने इस विद्यालय पहुंची तो हमने पाया कि मास्टर साहब शराब के नशे में धुत होकर अपने कार्यालय में खर्राटे मार रहे हैं। नींद इतनी गहरी की दो-