शाहजहांपुर के जलालाबाद में सहकारी समिति द्वारा जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। ग्राम सन्हैया के किसानों ने तहसीलदार अनुराग दुबे को ज्ञापन सौंपकर साधन सहकारी समिति गुरगवां के सचिव ओमप्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।किसानों का कहना है कि 8 सितंबर को जब वे खाद लेने सोसाइटी पहुंचे, तो सचिव डीएपी खाद सरकारी दर 1350 रुपये के बजाय 1375 मे दे रहे थे.