गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की दोपहर तीन बजे थाना भांवरकोल पुलिस टीम ने आठ नफर वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय के नेतृत्व में की गई,जिसमें उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह,उप निरीक्षक श्याम सिंह, उप निरीक्षक मोरध्वज दूबे तथा उप निरीक्षक देवीशंकर शामिल रहे।