मुगलसराय बबुरी मे नदी का तट दो स्थानों पर टूट गया है। इस घटना से बबुरी क्षेत्र के किसानों के कई बीघा धान की फसल जलमग्न होने के कारण नुकसान पहुंचा है।हसनपुर महादेव के गोपालपुर गांव के युवाओं ने द्वारा बुधवार दोपहर 12 बजे बालू और मिट्टी से तट की मरम्मत का प्रयास किया। वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर मुआवजे की मांग किया।