दो युवकों ने वृंदावन घूमने जाने के लिए रोहतक से कार किराये पर ली। तीन दिन तक युवक घूम कर वापस नहीं आए तो मालिक ने जी.पी.एस. से लोकेशन देखी तो कार बिहार में थी। दो दिन बाद कार की लोकेशन गोहाना में मिली। इस पर मालिक व उसके साथी कार लेने व किराये का हिसाब करने गोहाना पहुंच गए। गोहाना में युवकों व उसके दोस्तों ने हथियार के बल पर मालिक से दूसरी कार छीन ली और फरार