जेठवारा थाना के सड़वा खास शीतलपटटी निवासी दुर्गेश कुमार बाल्मीकि 50 पुत्र दुखीराम बुधवार को दोपहर तीन बजे लालगंज से बाइक द्वारा घर जा रहा था। लीलापुर थाने के अन्तर्गत ढ़कवा पूरे वीरबल के पास प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार से अज्ञात डम्पर वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को राहगीरों ने एम्बुलेंस से लालगंज ट्रामा सेंटर पहुंचवाया।