अमरपुर में मंत्री का शो ऑफ पावर – विपक्षी खेमे में सन्नाटा” अमरपुर में नीतीश सरकार के मंत्री के आगमन ने सियासी समीकरण बदल दिए हैं। मंत्री की सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने विपक्षी नेताओं की नींद उड़ा दी है। मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि “जनता अब वादों से नहीं, काम से सरकार को आंक रही है। नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी है।