बदलते समय के साथ साथ फैक्ट्री और रोजगार की चाह में लोग पेड़ पौधे और जंगलों को खत्म करते जा रहे है जिसकी वजह से जीव जंतु की कई ऐसी प्रजाति है जो लुप्त हो गई है। जिनमें से एक फिशिंग कैट भी है, दिखने में तो ये चीते जैसी होती है लेकिन असलियत में ये बिल्ली होती है। इस फिशिंग कैट को अंबाला वाइल्डलाइफ की टीम ने जख्मी हालत में रेस्क्यू किया है। ज्यादा जानकारी देते ह